• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. Muslim women, rakhi and Ramlala
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Modified: गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:16 IST)

रामलला के लिए अपने हाथों से बनी राखियां भेंट करेंगी मुस्लिम बहनें

रामलला के लिए अपने हाथों से बनी राखियां भेंट करेंगी मुस्लिम बहनें - Muslim women, rakhi and Ramlala
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की समर्थक मुस्लिम बहनों ने मर्यादा पुरुषोत्त्म श्रीराम की जन्मभूमि के भूमि पूजन एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रामलला को अपने हाथों से बनाकर रक्षा सूत्र भेंट करेंगी। ये मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी राखियां तैयार कर रही हैं।
 
रक्षा सूत्र डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार को भी भेजे जाएंगे। मुस्लिम महिलाएं 5 अगस्त को ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को भी रक्षा सूत्र भेंट करेंगी।
 
मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि 5 अगस्त राम मंदिर का भूमिपूजन ऐतिहासिक दिन होगा और इस दिन मुस्लिम भाइयों का भी राम मंदिर के लिए योगदान होना चाहिए। मुस्लिम बहनों ने दुआ की कि अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे। राम मंदिर के निर्माण से ये मुस्लिम महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही हैं।
 
उनका मानना है कि मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म होने के बाद अब अयोध्या एक नई दिशा की तरफ बढ़ेगी। जहां लोगों को रोजगार तो मुहैया होगा ही हिंदू-मुस्लिमों के बीच एकता और भाईचारा बरकरार रहेगा। 
 
मुस्लिम बहनों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आरएसएस के इंद्रेश कुमार के लिए जो राखियां तैयार की जा रही हैं, वह तो डाक से भेजी जाएंगी। इसके अलावा रामलला के लिए भी राखी बनाई जा रही है, जो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से रामलला तक पहुंचाई जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
सीएम गहलोत बोले, देश के लिए अनर्थकारी साबित हुईं मोदी सरकार की गलत नीतियां