गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. Ram Janambhumi Pujari Pradeep das becomes corona positive
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:16 IST)

भूमि पूजन से पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित

Ram Janambhumi
अयोध्या में मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) के लिए होने वाले भूमि पूजन से पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं।
 
पुजारी प्रदीप दास के साथ ही जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है। 
 
आपको बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।  उन्होंने होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। संक्रमित पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। 
 
5 अगस्त को भूमिपूजन : उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मप्र में मास्क पर सियासत: BJP नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस हमलावर