रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus : Politics on Mask in Madhya Pradesh :
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:30 IST)

मप्र में मास्क पर सियासत: BJP नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस हमलावर

गृहमंत्री के मास्क नहीं लगाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मप्र में मास्क पर सियासत: BJP नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस हमलावर - Coronavirus :  Politics on Mask in Madhya Pradesh :
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब मास्क पर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस के गृहमंत्री के मास्क नहीं लगाने पर सवाल खड़े करने और ईनाम रखने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब से लॉकडाउन प्रारंभ हुआ तब से वह थ्री लेयर तौलाई का प्रयोग कर रहे है।

गृहमंत्री ने सफाई देने वाले अंदाज में कहा कि परिस्थितिवश जैसे मीडिया से बात करते समय मास्क को हटाना पड़ता है और वह पूरी तरह से सभी प्रोटोकॉल का पालन पहले भी करते थे और आगे भी इसकी कोशिश करते रहेंगे। जहां तक ईनाम देने का सवाल है वह बड़े आदमी है, 11 हजार रूपए दे सकते हैं मैं यहीं प्रार्थना करूंगा कि गरीबों को पैसा बांटे।
कांग्रेस ने किया 11 हजार का ईनाम देने का एलान- इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सूलजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बिना मास्क के सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान तक लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री कोरोना का गाइडलाइन का मजाक उड़ाते दिख रहे है।

गृहमंत्री न तो सार्वजनिक कार्यक्रम में मास्कर लगा रहे है और न हीं दो गज की दूरी का पालन कर रहे है। ऐसे में जो भी गृहमंत्री को नियमित मास्क पहनने के लिए, दो गज की दूरी और कोरोना के  नियम व प्रोटोकॉल का पालन के लिए राजी करेगा, कांग्रेस उसे 11 हजार रूपए का नगद इनाम देगी। इसके पीछे मकसद सिर्फ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को रोकना है। 
भोपाल में आज फिर 200 के पार मामले – राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन 200 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। आज सुबह आई रिपोर्ट में 218 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंगलवार को भी 246 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चपेट में आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का  पालन नहीं कराने  को  लेकर भाजपा नेता विपक्ष के निशाने पर है। 
ये भी पढ़ें
The Royal Family: अब ‘फाइंडिंग फ्रीडम’ से उठा हैरी और मेगन की जिंदगी में तूफान