• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 10 lakhs patient recovers from Covid-19 in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:30 IST)

Data Story : 10 लाख से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोनावायरस से जंग, पहली बार मृत्यु दर घटकर 2.21%

Data Story : 10 लाख से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोनावायरस से जंग, पहली बार मृत्यु दर घटकर 2.21% - 10 lakhs patient recovers from Covid-19 in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच 10 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोनावायरस को मात देने में सफलता प्राप्त की है। कोरोना से मृत्यु की दर भी घटकर 2.21 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
15.83 लाख कोरोना संक्रमित : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,83,792 लाख तक पहुंच गई। 
इनमें से 5,28,242 एक्टिव मामले है जबकि 10,20,582 स्वस्थ हो चुके है। इस महामारी की वजह से 34,968 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर लोग पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
 
मृत्यु दर 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम : भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले आज घटकर 2.21 प्रतिशत रह गई जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
 
एक दिन में ठीक हुए 32,553 मरीज : एक दिन में 32,553 मरीजों को कोरोनावायरस महामारी से छुटकारा मिला। 7 दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं। ठीक हो चुके मरीजों और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में अब फिलहाल 5,63,210 का अंतर है।
 
रात का कर्फ्यू भी हटेगा : गृह मंत्रालय ने Unlock-3 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। देशभर में 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हट जाएगा। स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। साथ ही राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी
 
उल्लेखनीय है कि देश में अब 1316 प्रयोगशालाओं के माध्यम से कोविड-19 जांच को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से 906 सरकारी क्षेत्र की हैं और 410 निजी क्षेत्र से।