• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 : Challanges of Unlock 3
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:33 IST)

पटरी पर लौटती जिंदगी, कोरोनावायरस के साए में Unlock 3 की चुनौतियां

पटरी पर लौटती जिंदगी, कोरोनावायरस के साए में Unlock 3 की चुनौतियां - Covid-19 : Challanges of Unlock 3
नई दिल्ली। अनलॉक 2 में भले ही कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ हो लेकिन इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है। अब 1 अगस्त से देश में अनलॉक 3 (Unlock 3) शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोरोनावायरस के साए में कैसा होगा अनलॉक 3...
 
त्योहारों का महीना : अनलॉक 3 में देश में स्वतंत्रता दिवस, राखी, ईद, जन्माष्टमी समेत कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में बाजार में भारी भीड़ उमड़ेगी। कोरोना काल के 5 महीनों में आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारियों का सारा ध्‍यान इस समय व्यापार को लाइन पर लाने पर है। ग्राहक भी लंबे समय से घर पर हैं और त्योहार की वजह से बाजार में आएंगे। अत: अब सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की है।
 
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस : राष्ट्रीय, राज्य, जिला, उपमंडल, नगर पालिका स्तर पर सोशल  डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोज भी आयोजित किया जा सकता है।
 
रात का कर्फ्यू हटने से क्या होगा : अनलॉक 3 में सरकार रात का कर्फ्यू हटाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में प्राइवेट गाड़ियों से आवागमन बढ़ेगा। इससे लोगों के कोरोना के चपेट में आने की संभावना बढ़ सकती  है।
 
जिम और योग केंद्रों में मास्क लगाना मुश्किल : सरकार ने अनलॉक 3 में 5 अगस्त से जिम और योग केंद्र भी खोलने की अनुमति दे दी है। कसरत और योग करते समय सांसें तेज चलती है, ऐसे में मास्क लगाना भी लोगों  के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
 

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,83,792 लाख तक पहुंच गई। इनमें से  5,28,242 एक्टिव मामले है जबकि 10,20,582 स्वस्थ हो चुके है।