रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. jama masjid shahi imam syed ahmed bukhari says ayodhya matter shouldnt be stretched further
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (17:15 IST)

AyodhyaJudgment : अयोध्या पर फैसले को सभी मानें और आगे बढ़ें : इमाम बुखारी

AyodhyaJudgment : अयोध्या पर फैसले को सभी मानें और आगे बढ़ें : इमाम बुखारी - jama masjid shahi imam syed ahmed bukhari says ayodhya matter shouldnt be stretched further
नई दिल्ली। अयोध्या पर आए अदालत के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानना चाहिए।
 
बुखारी ने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सब लोग फैसले को मानें, शांति से रहें। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि पहले कहा जा रहा था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड फैसले को चुनौती देगा, लेकिन बाद में यूपी सुन्नी बोर्ड के चेयरमैन फारुखी ने भी स्पष्ट कर दिया कि वे फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें
'बुलबुल' से ओडिशा में भारी बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े