बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS NTROQ 125 SuperSquoid Edition Scooter Launched in Nepal
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (19:47 IST)

TVS का NTROQ 125 SuperSquoid संस्करण Scooter नेपाल में लांच

TVS Motor Company
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने मार्वल के एवेंजर्स से प्रेरित एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वॉयड संस्करण स्कूटर को नेपाल में पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेपाल में इस संस्करण को पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से गठजोड़ किया है।

सुपर सक्वॉयड संस्करण में तीन नई पेशकश ‘इंविसिबल रेड, स्टील्थ ब्लैक और कॉम्बैट ब्लू’ होगी, जो क्रमशः आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित हैं।

टीवीएस मोटर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) आर. दिलीप ने कहा, हम नयी पीढ़ी के अपने उपभोक्ताओं को प्रसन्न करने के लिए लगातार अपने आपको बेहतर बना रहे हैं। नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं का मार्वल स्टूडियो से गहरा जुड़ाव है।(भाषा)