• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS NTorq 125 Marvels Avengers Edition launched at 77,865
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (17:10 IST)

TVS ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर लॉन्च किया, कीमत 77,865 रुपए, जानिए फीचर्स

TVS ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर लॉन्च किया, कीमत 77,865 रुपए, जानिए फीचर्स - TVS NTorq 125 Marvels Avengers Edition launched at 77,865
TVS NTorq 125 Marvels Avengers: टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने मंगलवार को मार्वल एवेंजर्स (Marvel Avengers) से प्रेरित स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण बाजार लांच किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 77,865 रुपए है।
टीवीएस मोटर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी विशेष सुपरस्कावयड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से जुड़ी है। कंपनी ने कहा है कि उत्पाद के डिजाइन के जरिए हम प्रत्येक मार्वल सुपर हीरो से जुड़ा विशेष संस्करण पेश करेंगे।
 
एवेंजर्स एडिशन में नए ग्राफिक के साथ तीन स्कूटरों को लाया गया है। इसमें आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका शामिल हैं। इन स्पेशल एडिशन स्कूटरों में कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इसके अलावा इनके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है।
तीनों स्कूटरों में एनटॉर्क के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एलईडी हेडलाइट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीवीएस एनटॉर्क का 3डी लोगो दिया गया है। 
 
टीवीएस एनटॉर्क में 124.8 सीसी का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 9.25 बीएचपी पॉवर और 10.5 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रालिक सस्पेंशन दिया गया है।
टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) -कम्युटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉरपोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हल्दर ने कहा कि हम सभी के पसंदीदा सुपरहीरो होते हैं, जिनसे हम जुड़ाव महसूस करते हैं। टीवीएस एनओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण इसी तरह का अनुभव उपलब्ध कराएगा।