• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Triumph starts booking adventure bike tiger-900
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (21:37 IST)

ट्रायम्फ ने शुरू की एडवेंचर बाइक टाइगर-900 की बुकिंग

Tympf
मोटरसाइकल बनाने वाली ब्रितानी कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने अपनी बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली नई टाइगर-900 की बुकिंग शुरू कर दी है।
 
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसकी टाइगर श्रृंखला देश में साहसिक खेल श्रेणी में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख प्रीमियम मोटरसाइकल है।

कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या उसके डीलर स्टोर पर जाकर 50,000 रुपए में इस मोटरसाइकल की बुकिंग कर सकता है। कंपनी ने बताया कि उसकी बीएस-6 टाइगर-900 के तीन मॉडल रैली प्रो, रैली और जीटी उपलब्ध हैं।
 
कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख शोएब फारुक ने कहा कि नई टाइगर-900 के माध्यम से हम इस श्रेणी में नया मानक स्थापित करना चाहते हैं। पहले इसे मई में बाजार तक लाने का इरादा था, लेकिन अब यह जून तक ही बाजार में उपलब्ध होगी।