शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti icici
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (20:04 IST)

Martuti suzuki लाई नई फाइनेंस स्कीम्स, कम EMI पर खरीदें कार

Martuti suzuki लाई नई फाइनेंस स्कीम्स, कम EMI पर खरीदें कार - maruti icici
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों को बेहतर कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत कार खरीदने वालों को मासिक किस्त के मामले में कुछ राहत दी जाएगी।
 
वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गठजोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक लचीली ईएमआई (समान मासिक किस्त) योजना की पेशकश कर रहा है। इसके तहत ग्राहकों को शुरू में कम किस्त देने की सुविधा मिलेगी ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी के कारण नकदी समस्या से पार पाने में मदद मिले।
 
ईएमआई की राशि 1 लाख रुपए के कर्ज पर 899 रुपए से शुरू होगी। बैंक मारुति के दूसरे ग्राहकों को भी इसी प्रकार की ईएमआई योजना की पेशकश कर रहा है।
 
बयान के अनुसार मारुति सुजुकी के देश भर में 3,000 से अधिक बिक्री केंद्र हैं और आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 5,380 है। ऐसे में इस पेशकश से उन सभी ग्राहकों को लाभ होगा, जो कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। (भाषा)