शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tesla to recall over 2,85,000 cars
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (10:57 IST)

2,85,000 वाहन वापस मंगाएगी टेस्ला, जानिए क्या है वजह...

2,85,000 वाहन वापस मंगाएगी टेस्ला, जानिए क्या है वजह... - Tesla to recall over 2,85,000 cars
बीजिंग। टेस्ला चीन में 2,85,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को क्रूज कंट्रोल को ठीक करने के लिए बाजार से वापस मंगा रही है। कंपनी ने कहा है कि इन वाहनों का क्रूज कंट्रोल अचानक एक्टिवेट हो सकता है, जिससे वाहन रफ्तार पकड़ सकता है।

टेस्ला ने चीन के सोशल मीडिया मंच वीबो पर शनिवार को उपभोक्ताओं को भेजे संदेश में कहा कि कुछ मामलों में इस वजह से सुरक्षा का जोखिम पैदा हो सकता है।

चीन के बाजार नियामक ने कहा कि इन वाहनों में 2,11,256 मॉडल 3 सेडान, 38,599 मॉडल वाई क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन शामिल हैं जिनका उत्पादन चीन में हुआ है। वहीं इनमें 35,665 मॉडल 3 वाहन भी शामिल हैं जिनका आयात किया गया है।
ये भी पढ़ें
Mann ki baat : ओलंपिक से पहले पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह को किया याद, बताया कैसे बनते हैं चैंपियन...