ने अपनी हैचबैक अल्ट्रॉज का नया संस्करण लांच किया है।
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस लॉन्च किया था और कार को कस्टमर्स की तरफ से मिले भरपूर सपोर्ट के बाद अब कंपनी ने Altroz XM+ वेरिएंट पेश किया है। नई अल्ट्राज की दिल्ली के शोरूम में कीमत 6.6 लाख रुपए है।
कंपनी के मुताबिक इसके पेट्रोल इंजन मॉडल एक्सएमप्लस में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 17.78 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन है। यह ग्राहक को यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा देगा। इसी के साथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे नियंत्रण बटन, वॉयस अलर्ट, वॉयस के माध्यम से आदेश, रिमोट वाली की जैसे फीचर्स भी हैं।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें एक्सएमप्लस संस्करण के ग्राहकों के बीच एल्ट्रॉज के प्रति रुझान बढ़ाने पर भरोसा है। अल्ट्रॉज को कंपनी ने जनवरी 2020 में पेश किया था। इसे वैश्विक स्तर पर कार सुरक्षा के मामले में पांच सितारा रेटिंग हासिल है।
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का मुकाबला बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundai i20 2020 से होगी। कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है।