गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Revolt RV400 electric bike will soon be available in these many cities in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)

Revolt RV400 की फिर धमाकेदार इंट्री, सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज, फिर शुरू होगी बुकिंग

Revolt RV400 की फिर धमाकेदार इंट्री, सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज, फिर शुरू होगी बुकिंग - Revolt RV400 electric bike will soon be available in these many cities in India
Revolt Motors की RV400 भारत में काफी पसंद की जा रही है। जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike in India) की बुकिंग को कई बाद बंद कर दिया गया है। Revolt ने घोषणा की है कि  RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग (Revolt RV400 booking) को 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे दोबारा खोला जाएगा। 
 
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) को 2019 में लॉन्च किया था। RV400 की टॉप स्पीड 85 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) है और यह सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज देगी। 
RV400 पर सेंटर और स्टेट दोनों सरकारों की ओर से मिलने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी मिलती है और जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली FAME-II सब्सिडी के बढ़ने के बाद RV400 की कीमत 1.07 लाख रुपए (ex-showroom) हो गई थी। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग को देश के 70 शहरों में खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Facebook पर लगा बड़ा जुर्माना, नियम का उल्लंघन करने पर भरने पड़ेंगे 520 करोड़ रुपए