शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TATA launches SUV PUNCH in festive season
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (16:02 IST)

त्योहारी सीजन में TATA ने लांच की SUV PUNCH, कीमत 5.49 लाख से शुरू

SUV Punch
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है। इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। यह एक पूरी तरह नई श्रेणी- सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

 
कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा।
 
टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा, वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी।

 
कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा कि पंच के साथ हमने पूरी तरह नई श्रेणी बनाई है। यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है।
ये भी पढ़ें
दरोगा ने तेज रफ्तार कार से लड़कियों को रौंदा, एक की मौत