गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. MG Motor launches new Hector Shine trim, price starts at INR 14.51 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (23:03 IST)

MG Motor ने लांच किया Hector का नया एडिशन Shine, कीमत 14.5 लाख रुपए

MG Motor ने लांच किया Hector का नया एडिशन Shine, कीमत 14.5 लाख रुपए - MG Motor launches new Hector Shine trim, price starts at INR 14.51 lakh
एमजी मोटर (MG Motor) ने भारतीय बाजार में उतारे गए अपनी पहली कार हेक्टर (Hector) की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आज अपनी लाइन-अप में एमजी हेक्टर शाइन के तौर पर एक और एडिशन को जोड़ा है। पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध हेक्टर शाइन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.5 लाख रुपए से शुरू होती है।
 
फीचर्स की बात करें इस नए एडिशन में नया इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो है। इसके अलावा शाइन सीवीटी एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग से लैस है।
 
इस नए एडिशन के लांच के मौके पर कंपनी के मुख्य कमर्शियल अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि हेक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था। 
 
भारत में हेक्टर की दूसरी वर्षगांठ नया वैरिएंट पेश करने का सबसे अच्छा समय है। शाइन वैरिएंट के जुड़ने से हेक्टर फैमिली रेंज को मजबूती मिली है और अब इसमें 5 वैरिएंट शामिल हो गए हैं। यह ग्राहकों को पॉवर ऑफ चॉइस देता है। यह एमजी फैमिली में नए सदस्य का स्वागत करने का भी अवसर है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : सरकार ने स्कूलों को फीस में 15 फीसदी कटौती के दिए निर्देश