• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes Sport Car AMG GT Roadster
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2017 (17:53 IST)

दो करोड़ से भी महंगी मर्सिडीज, क्या हैं खूबियां...

Mercedes India
नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में स्पोर्ट कार एएमजी जीटी रोडस्टर और एएमजी जीटी आर लांच करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.19 करोड़ और 2.23 करोड़ रुपए है।
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रोलांड फोल्गर ने इन दोंनो कारों को यहां लांच करते हुए कहा कि अब भारत में 12 एएमजी कारें उपलब्ध हो गई हैं। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही अत्यधिक सुरक्षित इन दोनों स्पोर्ट्स कार में 4.0 लीटर वी8 बीआई ट्रूबो इंजन है।
एएमजी जीटी आर 3.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम है और इसकी अधिकतम गति 318 किलोमीटर है। एएमजी जीटी रोडस्टर 4.0 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 302 किलोमीटर है। 
 
उन्होंने कहा कि एएमजी जीटी रोडस्टर के स्पोर्ट कार होने बावजूद कूपे का अनुभव भी मिलता है। अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर मात्र 11 सेंकेंड में इस कार का रूफ टॉफ खुल जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में स्पोर्ट्स कारों की संभावनाएं बेहतर हुई हैं। इन दोनों कारों को पेश किए जाने से उसकी ओर और अधिक ग्राहक आकर्षित होंगे। इस तरह की कार खरीदने वाले ग्राहकों की औसत आयु 37 वर्ष है। इस वर्ष अब तक कंपनी 10 नए उत्पाद पेश कर चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हांगकांग का भारत के साथ व्यापार 40% बढ़ा