बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (20:45 IST)

मर्सीडीज ने पेश किया 'जीएलए' का नया संस्‍करण

मर्सीडीज ने पेश किया 'जीएलए' का नया संस्‍करण - Mercedes
नई दिल्ली। जर्मनी की कार विनिर्माता मर्सीडीज बेंज ने सोमवार को अपनी प्रचलित एसयूवी जीएलए का नया संस्करण पेश किया है, जिसमें 4 व्हील ड्राइव प्रणाली है। पुणे में शोरूम पर इसकी कीमत 38.51 लाख रुपए है।
मर्सीडीज बेंज ने एक बयान में कहा कि नई जीएलए 220 डी 'एक्टिविटी एडिशन' में '4 व्हील ड्राइव' का विकल्प जोड़ा गया है और यह घरेलू बाजार में जीएलए में पहली बार किया गया है। कंपनी ने कहा कि भारत में कंपनी ने इस साल नौवां उत्पाद और छठी एसयूवी पेश की है।
 
मर्सीडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोजर ने कहा कि कंपनी के एसयूवी को भारी समर्थन मिल रहा है और पिछले कुछ सालों में इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (भाषा)