गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. मारुति ने Baleno RS के दाम एक लाख रुपए तक घटाए
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (17:34 IST)

मारुति ने Baleno RS के दाम एक लाख रुपए तक घटाए

Maruti Suzuki | मारुति ने Baleno RS के दाम एक लाख रुपए तक घटाए
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक कार 'बलेनो आरएस' (Baleno RS) के दाम एक लाख रुपए तक घटा दिए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस हफ्ते की शुरुआत में, कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम में पांच हजार रुपए तक की कटौती की थी। इसमें आल्टो 800, आल्टो के 10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस के सभी संस्करण शामिल हैं। ये मॉडल 2.93 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए के हैं।

मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि उसने उपरोक्त कटौती के साथ बलेनो आरएस की शोरूम-कीमत में एक लाख रुपए तक की कटौती की है। दिल्ली में बलेनो आरएस की शोरूम कीमत अब 7,88,913 रुपए से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
लगातार 8वें शुक्रवार कश्मीर की मस्जिदों में नमाज ए जुम्मा की अजान नहीं, सुरक्षा का रहा कड़ा बंदोबस्त