शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder launched at Rs 3.54 crore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जून 2021 (17:28 IST)

Lamborghini ने भारत में लांच की हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर, कीमत 3.54 करोड़

Lamborghini ने भारत में लांच की हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर, कीमत 3.54 करोड़ - Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder launched at Rs 3.54 crore
इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी Lamborghini ने मंगलवार को भारतीय बाजार में हुराकन ईवीओ रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर लांच की। इसकी शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपए है।
 
लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नई जान डालेगा।

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीति बाजारों में से है। हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यहां लगातार निवेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
वैष्णो देवी तीर्थ के पास भवन में लगी आग, फायर विंग के जवान जुटे आग बुझाने में