• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. impact of the chip crisis on the automobile industry
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (15:20 IST)

चिप संकट का वाहन उद्योग पर बुरा असर, फरवरी में 8 फीसदी गिरी खुदरा बिक्री

चिप संकट का वाहन उद्योग पर बुरा असर, फरवरी में 8 फीसदी गिरी खुदरा बिक्री - impact of the chip crisis on the automobile industry
नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने शुक्रवार को कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को उत्पादन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट आई है। यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 इकाई पर आ गई, जो फरवरी 2021 में 2,58,337 इकाई थी।

 
फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में कुछ नए वाहन बाजार में आए और बेहतर उत्पादन से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन यह ग्राहकों की मांग की पूर्ति के लिहाज से काफी नहीं है। वाहन के लिए इंतजार का समय पिछले कुछ महीनों जितना ही बना हुआ है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का उत्पादन और भी प्रभावित हो सकता है।
 
पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.67 फीसदी की गिरावट के साथ 9,83,358 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 11,00,754 इकाई थी। पिछले महीने 50,304 ट्रैक्टर बिके, जो फरवरी 2021 में बिके 62,004 ट्रैक्टर के मुकाबले 18.87 फीसदी कम है।
 
हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले इस फरवरी में 7.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने कुल 63,797 वाहन बिके जबकि 1 साल पहले समान महीने में 59,395 वाहन बिके थे। पिछले महीने विभिन्न प्रकार के कुल 13,74,516 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई, जो फरवरी 2021 में बिके 15,13,894 वाहनों के मुकाबले 9.21 फीसदी कम है।
ये भी पढ़ें
'कवच' से अब नहीं होगी 2 ट्रेनों में टक्कर, रेलमंत्री व अधिकारियों की मौजूदगी में होगा परीक्षण