गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Ward Wizard launches 3 models of electric scooters
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (21:35 IST)

Ward Wizard ने लांच किए इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 मॉडल, जानिए क्‍या है कीमत...

Ward Wizard ने लांच किए इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 मॉडल, जानिए क्‍या है कीमत... - Ward Wizard launches 3 models of electric scooters
मुंबई। गुजरात की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी वार्ड विजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में कारोबार शुरू किया है और इस खंड में उसने 3 मॉडल उतारे हैं।

कंपनी ने कहा कि इनमें से 2 मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपए और 1.06 लाख रुपए है, जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपए है। तीनों प्रकार के स्कूटर के लिए बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतीन गुप्ता ने कहा, हम अनुसंधान एवं विकास में निवेश तथा समग्र ई-मोबिलिटी परिवेश के लिए काम जारी रखेंगे, ताकि देश में हरित वाहनों को अपनाने की गति तेज हो।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मैं पर्रिकर की विरासत खत्म कर रहा हूं, कुछ नाखुश नेता फैला रहे ऐसी अफवाह : प्रमोद सावंत