• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Electric partners with ALT Mobility to deploy 10,000 NYX by 2023
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (17:37 IST)

हीरो इलेक्ट्रिक ने एएलटी मोबिलिटी के साथ साझेदारी की, 2023 तक होगी 10,000 एनवाईएक्स की तैनाती

हीरो इलेक्ट्रिक ने एएलटी मोबिलिटी के साथ साझेदारी की, 2023 तक होगी 10,000 एनवाईएक्स की तैनाती - Hero Electric partners with ALT Mobility to deploy 10,000 NYX by 2023
नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन एनवाईएक्स की तैनाती के लिए एएलटी मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। एएलटी मोबिलिटी, लॉजिस्टिक बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देती है।
 
हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि इस गठजोड़ के तहत कंपनी वर्ष 2023 तक 10,000 हीरो एनवाईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैनात करने के लिए लॉजिस्टिक एग्रीगेटर्स और फ्लीट परिचालकों के साथ काम करेंगी।
 
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि यह सहयोग हमें लॉजिस्टिक बाजार में कार्बन-मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। 
 
उन्होंने कहा कि बदलते बाजार परिदृश्य और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बढ़ती प्राथमिकता के साथ, ईवी अपनाने को बढ़ावा देने की खास आवश्यकता है।
 
एएलटी मोबिलिटी फ्लीट परिचालकों को मासिक सदस्यता पर दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराती है।
ये भी पढ़ें
दैत्याकार बिल्ली, इंटरनेट की दुनिया में बनी सनसनी