इसे लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। Vinata Aeromobility हाइब्रिड फ्लाइंग कार को 5 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

Vinata Aeromobility दुनिया की सबसे बड़ी हेलिटेक प्रदर्शनी- एक्सेल, लंदन में इसे लांच करेगी। कार के फीचर्स के बारे में कहा गया है कि इसमें GPS ट्रैकर दिया गया है। इसके साथ बोर्ड पर एंटरटेनमेंट की भी सुविधा दी गई है।
we are humbled to reveal our hybrid #flyingtaxi @HelitechWorld @UAMASwitzerland @sUASnews @DGCAIndia @JM_Scindia @AirframerDotCom @ElectricVTOL #SustainableDevelopment @PMOIndia #urbanairmobility https://t.co/Sg0z48yg8e
— VINATA AeroMobility (@VAeromobility) September 21, 2021
कार में पैनोरमिक विंडो कैनोपी दिया गया है। इससे 360-डिग्री व्यू मिलेगा। Vinata Aeromobility के हाइब्रिड कार को डुअल ट्रैवलर के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 100-120 किमी/घंटा तक जा सकती है।