बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Captain Amarinder Singh's statement about Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (19:02 IST)

सिद्धू भारत के लिए खतरा, नहीं बनने दूंगा पंजाब का सीएम, कैप्टन ने दिखाए बागी तेवर

सिद्धू भारत के लिए खतरा, नहीं बनने दूंगा पंजाब का सीएम, कैप्टन ने दिखाए बागी तेवर - Captain Amarinder Singh's statement about Navjot Singh Sidhu
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बगावती रुख अपना लिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी सूरत में राज्य का मुख्‍यमंत्री नहीं बनने देंगे।

कांग्रेस के खिलाफ खुली बगावत करते हुए कैप्टन सिंह ने कहा कि सिद्धू देश के लिए खतरा हैं। उन्हें किसी भी हालत में मुख्‍यमंत्री नहीं बनने दूंगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा। सिद्धू को हराने के लिए मैं कुछ भी कुर्बानी देने को तैयार हूं।

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू के लगातार विरोध के बीच कैप्टन सिंह को कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री पद से हटा दिया था। सिद्धू इस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनाया है।
ये भी पढ़ें
Mahant Narendra Giri : बार-बार बयान क्यों बदल रहे हैं बलवीर गिरि? नरेन्द्र गिरि ने 'सुसाइड नोट' में बताया है उत्तराधिकारी