शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. dominos honda apologise for hurting sentiments of indians after pak arms kashmir solidarity post
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (17:04 IST)

कश्‍मीर पर विवादित टिप्‍पणी : Hyundai, Pizzahut और KFC के बाद लिस्ट में जुड़े Suzuki, और Honda ने माफी मांगी

कश्‍मीर पर विवादित टिप्‍पणी :  Hyundai, Pizzahut और KFC के बाद लिस्ट में जुड़े  Suzuki, और  Honda ने माफी मांगी - dominos honda apologise for hurting sentiments of indians after pak arms kashmir solidarity post
जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपने पाकिस्तानी डीलरों एवं कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है। कश्मीर टिप्पणी पर हुंडई, टोयोटा, केएफसी और पिज्जा हट ने भी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी।
 
होंडा इंडिया ने भी ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उसे खेद है। ऑटोमेकर ने कहा कि होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करता है। इस आशय से हुई किसी भी चोट के लिए खेद है। अपनी पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में, होंडा ने कहा कि वह नस्ल, राजनीति, धर्म और सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी से बचता है। 
 
सुजुकी मोटर ने एक बयान में इस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि इस तरह के असंवेदनशील संचार से भावनाओं को ठेस पहुंचने का हमें गहरा खेद है। हम अपने सभी कारोबारी सहयोगियों को इस संदर्भ में कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने की सलाह देंगे।
 
सुजुकी मोटर भारत की सबसे बड़ा कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मूल कंपनी है। मारुति सुजुकी इंडिया के ट्विटर हैंडल पर जारी इस बयान में कहा गया कि वह एक भरोसेमंद कंपनी बनना चाहती है और किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव से खुद को नहीं जोड़ती है। पाकिस्तान में सुजुकी के कई डीलरों एवं कारोबारी सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के साथ जुड़ाव जताने वाले पोस्ट किए हैं।
 
डोमिनोज ने भी मांगी थी मांफी : डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है। पिज्जा श्रृंखला ने कहा कि हम यहां उसकी (भारत की) विरासत को हमेशा के लिए संरक्षित करने के लिए खड़े हैं। देश हमें जो भी देता है हम उसका सम्मान करते हैं। 
 
क्या था विवाद : पाकिस्‍तान में कश्‍मीर एकजुटता दिवस के मौके पर कई डॉमिनोज, सुजुकी, होंडा, पिज्‍जा हट, टोयोटा, हुंडई, किआ मोटर्स, केएफसी जैसी ग्‍लोबल कंपनियों के डीलर्स ने भारत और कश्‍मीर पर विवादित ट्वीट किए हैं। इसके बाद से सभी कंपनियों के वेरिफाइड ट्वि‍टर अकाउंट से स्‍पष्‍टीकरण आ रहे हैं। कंपनियों का कहना है कि यह ट्विटर हैंडल पाकिस्‍तान के डीलर्स की ओर से हैंडल किए जाते हैं ना कि कंपनी की ओर से। उन्‍होंने इन ट्वीट्स के लिए माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें
हिजाब पर मचे बवाल के बीच भोपाल में अनोखा विरोध प्रदर्शन, हिजाब पहनकर लड़कियों ने खेला फुटबॉल- क्रिकेट