सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW Gran Turismo BMW Model Turismo Model Diesel Edition
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जून 2018 (20:00 IST)

लांच हुआ बीएमडब्ल्यू का ग्रां तुरिस्मो का डीजल मॉडल, कीमत 66.5 लाख रुपए

BMW Gran Turismo
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने 6 सीरीज ग्रां तुरिस्मो मॉडल का डीजल संस्करण गुरुवार को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 66.5 लाख रुपए है। 
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर बनाई गई बीएमडब्ल्यू 630 डी ग्रां तुरिस्मो डीजल 2 प्रारूपों (लग्जरी लाइन व एम स्पोर्ट) में उपलब्ध होगी।
 
 
 
 
इसके अनुसार बीएमडब्ल्यू 630 डी ग्रां तुरिस्मो लग्जरी लाइन की शोरूम कीमत 66.5 लाख रुपए जबकि बीएमडब्ल्यू 630 डी ग्रां तुरिस्मो एम स्पोर्ट की शोरूम कीमत 73.7 लाख रुपए है। इन वाहनों में एबीएस व ब्रैक असिस्ट सहित कई आधुनिक फीचर हैं। (भाषा)