बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata completes 150 years - Offers Rs 1 lakh discount on all cars, including Tiago, Nexon, Tigor, Hexa
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (10:11 IST)

नई कार ले रहे हैं तो खुशखबर, एक लाख का डिस्काउंट और एक रुपए में बीमा

नई कार ले रहे हैं तो खुशखबर, एक लाख का डिस्काउंट और एक रुपए में बीमा - Tata completes 150 years - Offers Rs 1 lakh discount on all cars, including Tiago, Nexon, Tigor, Hexa
अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपने 150 साल पूरे करने पर अपने ग्राहकों के लिए गाड़ियों पर कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहा है। इस ऑफर में टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही 1 रुपए में बीमा का ऑफर भी मिल रहा है।  
 
टाटा अपनी टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैक्सा जैसी लोकप्रिय कारों पर छूट दे रहा है, वहीं टाटा की टिगोर और नेक्सन ने हैचबैक सेगमेंट में कंपनी को अच्छी ग्रोथ दिलाई है। टाटा मोटर्स का यह धमाकेदार ऑफर 25 जून तक ही लागू होगा। 
 
साथ ही टाटा की कुछ दिनों 2 नई कारें लॉन्च करने जा रहा है। इनमें फुल-साइज़ एसयूवी और एक प्रीमियम हैचबैक शामिल है। कंपनी इन्हें ग्लोबली लांच करेगी। पिछले वित्तीय वर्ष में मई से तुलना करने पर टाटा ने इस साल मई में 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ें
हत्या की साजिश से सहानुभूति पाना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : शरद पवार