शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bajaj qute quadricycles to launch in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जून 2018 (17:12 IST)

1 लीटर में 36 किमी चलेगी बजाज की क्‍यूट कार, कार बाजार में छिड़ सकती है नई जंग...

1 लीटर में 36 किमी चलेगी बजाज की क्‍यूट कार, कार बाजार में छिड़ सकती है नई जंग... - bajaj qute quadricycles to launch in India
बढ़ते पेट्रोल के दाम और प्रदूषण से निपटने के लिए बजाज ने एक ऐसी कार पेश की है जो न सिर्फ पैसे बचाएगी बल्कि इसे पर्यावरण के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जा रहा है।
 
बजाज की कार क्‍यूट (Qute) के सड़क पर उतरने का रास्‍ता साफ होता दिख रहा है। माना जा रहा है कि quadricycle कैटगरी की इस कार के आने के भारतीय कार बाजार में एक नया ही सेंगमेंट आ जाएगा और इससे मार्केट में नई जंग छिड़ सकती है। मि‍नि‍स्‍टरी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हार्इवेज ने क्वॉड्रासाइकिल (quadricycle) के कमर्शियल इस्तेमाल के पॉलिसी के ड्रॉफ्ट को लगभग मंजूरी दे दी है। 
 
उल्लेखनीय है जहां एशिया और यूरोप में क्वॉड्रासाइकिल बेहद लोकप्रिय है वहीं भारत के लिए यह नया है। अभी तक इस कैटेगरी में केवल बजाज की क्यूट ही उपलब्ध है। नोटिफिकेश आने के बाद बजाज को अपनी इस बेहद किफायती कार को भारत में बेचने की अनु‍मति मिलना आसान हो जाएगा।
Qute कार को बजाज ऑटो ने 2012 के दि‍ल्‍ली ऑटो शो में RE60 के नाम से पेश कि‍या गया था। हालांकि भारत में क्‍वाड्रा साइकिल को मंजूरी नहीं होने के कारण यह मार्केट में नहीं उतर सकी थी। हालांकि इस बीच साउथ ईस्‍ट एशि‍या दुनिया के कई देशों में यह बेहद पॉपुलर हो गई। कम कीमत और ज्‍यादा माइलेज को इस कार की ताकत माना जाता है। 
कंपनी का दावा है यह कार अब तक बनी सबसे ग्रीन कार है। इसका मतलब ये है कि‍ यह कार सबसे कम सीओ2 उत्‍सर्जि‍त करती है। सामान्‍य भाषा में कहें तो यह कार सबसे कम पॉल्युशन करती है। इसमें 216.6 सीसी का इंजन है। पेट्रोल से चलने वाली यह कार सीएनजी व एलपीजी वैरि‍एंट में भी उपलब्ध है। 
 
अधि‍कतम स्‍पीड़ 70 कि‍लोमीटर और पीक पावर 13.2 पीएस है। इसमें परफॉर्मेंस और कंट्रोल बढ़ाने वाला वाटर कूल्‍ड डि‍जि‍टल ट्राई स्‍पोर्ट इग्‍नीशन 4 वॉल्‍व इंजन लगा है। कार का वजन 450 कि‍लो से कम है।