गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो एक्सपो 2010
  3. समाचार
  4. TVS Apache RTR 200
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Modified: गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (17:25 IST)

ऑटो एक्सपो 2018 : बिना पेट्रोल चलेगी टीवीएस की यह बाइक

ऑटो एक्सपो 2018 : बिना पेट्रोल चलेगी टीवीएस की यह बाइक - TVS Apache RTR 200
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो में टीवीएस मोटर्स ने एथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकल को शोकेस किया है। टीवीएस की ओर से पेश तीसरी बाइक अपाचे RTR 200 FI पेश की गई है। एथेनाल पादप स्रोतों से प्राप्त किया जाता है और जहरीला नहीं होता है। यह सुरक्षित और नष्ट हो जाने वाला इंधन है।

जलने पर यह नाइट्रोजन ऑक्साइड निकालता है। वाहन में इसके उपयोग से पेट्रोलियम के आयात पर निर्भरता कम होगी और यह उर्जा सुरक्षा भी बढ़ाता है। इस बाइक में इंधन के अनुरूप तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके टैंक पर एथेनाल के प्रयोग संबंधी स्टिकर भी लगा है।

बाइक ट्विन स्प्रे टविन पोर्ट ईएफआई तकनीक से लैस है। इसके ड्राइव करने की क्षमता बेहतर होती है और तेज थ्रोटल रिस्पोंस के साथ-साथ उत्सर्जन भी कम होता है। इसके इंजन का ऑपरेशन लीनियर होता है जिससे बाइक की प्रदर्शन क्षमता बढ़ जाती है। 
ये भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो 2018 : देखें महिन्द्रा की फ्यूचर कार (देखें वीडियो)