रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Maruti models Maruti cars
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 जून 2018 (17:01 IST)

मारुति का दबदबा कायम, भारत में बिकने वाले 10 में से 7 मॉडल मारुति के

मारुति का दबदबा कायम, भारत में बिकने वाले 10 में से 7 मॉडल मारुति के - Maruti Maruti models Maruti cars
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का घरेलू यात्री वाहन बाजार पर दबदबा कायम है। मई महीने में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से 7 मारुति के हैं।
 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई में मारुति की ऑल्टो सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 21,890 ऑल्टो कारें बेचीं। 1 साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 23,618 का था। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। कंपनी ने 19,735 सेडान डिजायर बेचीं।
 
 
19,398 इकाइयों की बिक्री के साथ मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो तीसरे स्थान पर रही, वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट 19,208 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल मई में कंपनी ने इसकी 16,532 इकाइयों की बिक्री की थी और यह दूसरे स्थान पर था।



मारुति की ही वैगन आर कार 15,974 इकाइयों की बिक्री के साथ 5वें स्थान पर रही, जबकि कंपनी की ही एसयूवी विटारा ब्रेजा 15,629 इकाइयों के आंकड़े के साथ 6ठे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में 12,375 इकाइयों के साथ यह इसी स्थान पर थी।
 
मई माह में हुंदै की एसयूवी क्रेटा 11,004 इकाइयों के बिक्री आंकड़े के साथ 7वें स्थान पर रही। पिछले साल मई में कंपनी ने इस मॉडल के 8,377 वाहन बेचे थे और यह 9वें स्थान पर था। हुंदै की ग्रैंड आई-10 10,939 इकाइयों के आंकड़े के साथ 8वें स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने इस वाहन की 12,984 इकाइयां बेची थीं।

हुंदै की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 10,664 इकाइयों की बिक्री के साथ 9वें स्थान पर और मारुति की हैचबैक सेलेरियो 10,160 इकाइयों की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। पिछले साल मई महीने में मारुति का बहुउद्देश्यीय वाहन एर्टिगा शीर्ष 10 में शामिल था। इस बार मई महीने में शीर्ष 10 वाहनों में यह शामिल नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप के परिवार पर किताब, मेलानिया और इवांका पर रोचक खुलासे