शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 अगस्त 2010 (18:48 IST)

जीएम इंडिया ने कारों का उत्पादन दोगुना किया

जनरल मोटर इंडिया
जनरल मोटर इंडिया ने बीट और क्रूज जैसी कारों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए अपने दो कारखानों में उत्पादन दर दोगुना कर दी है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

जनरल मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा ‘बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए हमने हालोल और तालेगाँव कारखानों में दूसरी पाली शुरू कर दी है। इससे उत्पादन दर 6,000 से बढ़कर 12,000 कार प्रतिमाह हो गई है।’ इन दोनों कारखानों में सालाना कुल मिलाकर 2.25 लाख कारों का विनिर्माण किया जा सकता है। इसमें अकेले तालेगाँव कारखाने की क्षमता 1.4 लाख कारों की है।

बालेंद्रन ने उम्मीद की कि उत्पादन बढ़ने से इस माह के अंत तक बीट और क्रूज की बुकिंग कराने वालों का लम्बा इंतजार खत्म हो जाएगा। (भाषा)