शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. People of 5 zodiac signs remain alert due to Saturn rising
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (16:31 IST)

Shani Uday : शनि के उदय होने से 5 राशियों पर फिर शुरू हुआ साढ़ेसाती ढैया का संकट

शनि के कुंभ राशि में उदय होने से कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन पर शनि का प्रभाव

Shani Uday
Shani ka kumbh rashi me uday 2024: 18 मार्च 2024 को शनि ग्रह कुंभ राशि में उदय हो गए हैं। शनि ग्रह 12 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हो गए थे। इसके बाद 18 मार्च 2024 को प्रातः 7:49 बजे उदय हो गए हैं। शनि के उदय होने से कुछ राशियों पर फिर से साढ़ेसाती या ढैया का संकट प्रारंभ हो गया है। 
  • कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया
  • मकर, कुंभ और मीन पर शनि की साढ़ेसाती
  • पांचों राशियों को शनि के मंदे कार्यों से बचना चाहिए
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए
  • गरीब, सफाईकर्मी, अंधे, विधवा और अपंग लोगों की सहायता करना चाहिए
शनि के उदय होने से 5 राशियों के जीवन में बदलाव आएंगे, जिन पर ढैय्या और साढ़ेसाती चल रही है। इन पांच राशियों में कर्क व वृश्चिक पर ढैय्या, तो मकर, कुंभ और मीन पर साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है।  कर्क और वृश्‍चिक पर है ढैया का असर- 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो गई है। इन्हें शनि की वक्री चाल से नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीन पर है साढ़ेसाती का असर : मीन राशि- आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होकर इसका पहला चरण 29 मार्च 2025 तक चलेगा और इस राशि पर 7 अप्रैल 2030 तक साढ़े साती रहेगी।
 
1. कर्क राशि : आपकी कुंडली के सातवें भाव और आठवें भाव के स्वामी शनि का आठवें भाव उदय हुआ है। इस गोचर से यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो समस्याएं बढ़ सकती है। सेहत का ध्यान रखना होगा। संयम और धैर्य से काम लें क्योंकि समय आपके अनुकूल नहीं है।
Shani Uday 2024
Shani Uday 2024
2. वृश्‍चिक राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और चौथे भाव के स्वामी शनि का चतुर्थ भाव में उदय हुआ है। माताजी की सेहत का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि वाहन और संपत्ति खरीदने के योग भी बनेंगे।
3. मकर राशि : आपकी कुंडली के दूसरे भाव के स्वामी शनि का कुंभ राशि में उदय आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। यदि कर्म अच्छे नहीं है तो धन का नुकसान होगा नहीं तो लाभ होगा। नौकरीपेशा है या व्यापारी हैं तो आपको सतर्कता से काम लेना होगा 
 
4. कुंभ राशि : आपकी कुंडली के द्वादश भाव के स्वामी शनि का आपकी ही राशि में उदय होना वहसे तो ज्यादा फायदेमंद है परंतु यदि द्वादश भाव के कारण आपको आर्थिक नुकसान उठना पड़ सकता है। आपको अपने जीवन की कमियों पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी।
 
5. मीन राशि : आपकी कुंडल के ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी शनि का बारहवें भाव में उदय हुआ है। लंबी या विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। हालांकि सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। अनावश्यक खर्चे होंगे जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।