Mangal Gochar : मंगल के मेष में गोचर से 4 राशियां बचकर रहें, हो सकता है बड़ा नुकसान
Mars transit in Aries: 1 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश किया है। इससे रूचक नामक पंचमहापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है, लेकिन मंगल के मेष में गोचर से 4 राशियों को सतर्क रहना होगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आओ जानते हैं कि वे कौनसी 4 राशियां हैं।
1. वृषभ राशि : मंगल के गोचर के कारण करियर, नौकरी और व्यापार में मिलाजुला समय रहेगा। जीवन साथी के साथ बेवजह की बहस के चलते परेशानी उठाना पड़ सकती है। दांत और आंखों में समस्या हो सकती है। आपको सतर्कता से रहना होगा। लड़ाई झगड़ों से बचकर रहें।
2. कन्या राशि : मंगल के मेष में गोचर के कारण कार्यक्षेत्र में कई तरह की रुकावट उठानी पड़ सकती है। आपको संयम और समझदारी से काम लेना होगा। करियर के सिलसिले में यात्रा करना पड़ सकती है। नौकरी में कार्य का दबाव रहेगा। व्यवसाय में धन हानि के योग है। रिश्ते और सेहत को लेकर सावधानी बरतें।
3. तुला राशि : मंगल का गोचर आपके परिवार और रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। करियर और नौकरी में असावधानी के चलते परेशानी उठाना पड़ सकती है। व्यापार में समय मिलाजुला रहेगा। सिर दर्द या माइग्रेन जैसी परेशानियां उठानी पड़ सकती है।
4. मकर राशि : आपकी सुख सुविधाओं में कमी के संकेत हैं। पारिवारिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातक कार्य के दबाव के चलते मानसिक तनाव में रहेंगे। व्यापारी हैं तो मुनाफ कम होने की संभावना है। रिश्ते और सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा।