मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. budh ka meen rashi me uday in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (12:51 IST)

Budh uday: बुध का मीन राशि में उदय, जानिए 12 राशियों का राशिफल

Budh grah Mercury
budh ka meen rashi me uday fal: 31 मार्च को शाम 05 बजकर 57 मिनट पर बुध ग्रह का मीन राशि में उदय हो गया है। बुध ग्रह जातक की वाणी, विद्या, बुद्धि, व्यापार और नौकरी पर प्रभाव डालते हैं। इसलिए आओ जानते हैं कि बुध का मीन राशि में उदय होने का सभी 12 राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।ALSO READ: मीन राशि में शनि का उदय, 4 राशियों को होगा बड़ा फायदा
 
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के चक्र में यह ग्रह बारहवें घर में नीच का होकर अशुभ स्थिति में है। इसके परिणामस्‍वरूप सभी क्षेत्रों में नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। आवेग में आकर कोई फैसला न लें।
 
2. वृषभ राशि: आपकी कुंडली के ग्‍यारहवें भाव में बुध का उदय होना मिलाजुला असर देगा। पहले की अपेक्षा परिस्थिति में सुधार नजर आएगा। आपको सोच-समझकर वित्तीय निर्णय लेने और सावधानीपूर्वक जोखिम उठाने की ज़रूरत होगी। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। धन संबंधी समस्या का समाधान होगा।
 
3. मिथुन राशि: बुध के उदय होने से आपकी सेहत और रिश्‍तों में सुधार देखने को मिल सकता है। आपको घरेलू समस्‍याओं से राहत मिलेगी। करियर और नौकरी में भी सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि आपके अपने व्यवहार को संयमित रखना होगा। छवि को लेकर सतर्क रहें। परिवार का सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। ALSO READ: 29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय
 
4. कर्क राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव में बुध का उदय भाग्य को जागृत करेगा और कार्यक्षेत्र में सहयोग देगा। हालांकि द्वादश भाव के स्‍वामी का निर्बल होना आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है। लंबी यात्रा से बचकर रहना होगा। लेन देन करते समय सावधानी रखें। रिश्तों में मजबूती आएगी। व्यापार में मुनाफा होगा। नौकरी में सतर्क रहें। 
 
5. सिंह राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव में नीच होने के कारण बुध ग्रह नौकरी में परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि व्यापार और वित्तीय मामलों में सुधार आने की संभावना है। अचानक से धनलाभ की संभावना है। हालांकि लेन देन करते वक्त सावधान रहें। 
 
6. कन्या राशि: बुध के सप्तम भाव में उदय होने से जीवनसाथी के बीच गलतफहमियां बढ़ने की संभावना है। बिजनेस पार्टनर के साथ भी संबंधों को लेकर भी आप परेशान रह सकते हैं। आर्थिक नुकसान से बचने के लिए सतर्कता से काम लें।
 
7. तुला राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में नीच स्थिति में हैं, इसलिए इस समय आपके और आपके सहकर्मियों के बीच गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। हालांकि भाग्य का आपको साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ की सलाह से ही निर्णय लें। कारोबारी हैं तो लाभ होगा। फालतू का खर्च करने से बचकर रहें।
 
8. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के बुध का पांचवें भाव में उदय के चलते संतान पक्ष की ओर से परेशानी खड़ी हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोग सावधानी से कार्य करें। शेयर मार्केट जैसे कार्य कर रहे लोग भी सतर्कता से काम करें। विद्यार्थियों को संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि धन लाभ की संभावना बढ़ जाएगी।ALSO READ: राहु का कुंभ राशि में गोचर: क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव?
 
9. धनु राशि: आपकी कुंडली के चौथे भाव में बुध का उदय व्‍यवसाय की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। हालांकि आपके पारिवारिक जीवन में जो कुछ भी घय रहा है, उसका प्रभाव आपकी छवि, करियर, निजी जीवन या घरेलू मामलों पर पड़ने की संभावना है। इन सभी मामलों में सावधानी से आगे बढ़ें। कारोबारी हैं तो मिलाजुला प्रभाव रहेगा।
 
10. मकर राशि: आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बुध का उदय के कारण संपूर्ण क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा। गलतफहमियां उत्‍पन्‍न होने की अधिक संभावना है जिससे आपके और आपके दोस्‍तों एवं रिश्तेदारों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। किसी एग्रीमेंट, लीज़ या कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर करते समय सतर्क रहें। माता-पिता, सलाहकार और गुरु से आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलेगा। 
 
11. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के दूसरे भाव में बुध का उदय हुआ है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर संयम रखें। किसी को आहत न करें। खानपान पर भी ध्यान रखें। निर्णय लेते वक्त भी सावधानी रखें। हालांकि धन लाभ होगा और परिवार से संबंधों में भी सुधार होगा। 
 
12. मीन राशि: आपकी कुंडली के पहले भाव में बुध का उदय हुआ है। आपकी बुद्धिमानी, व्‍यावसायिक कौशल और समझदारी में वृद्धि होती है। हालांकि निर्णय लेते वक्त आप कंफ्‍यूज रह सकते हैं। सोच समझकर बोलें। जिम्मेदारी से काम करें। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा और निजी जीवन एवं पेशेवर मामलों में उनका सहयोग प्राप्‍त होगा।