• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Pishacha Yoga ke upay
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (13:28 IST)

29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय

29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय - Pishacha Yoga ke upay
Remedies of Pishacha Yoga: मीन राशि में सूर्य ग्रह पहले से विराजमान है और उनके साथ ही मायावी ग्रह राहु भी विराजमान हैं और अब 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन शनि ग्रह भी बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि और राहु की युति से एक और जहां पिशाच योग बनेगा वहीं राहु और सूर्य की युति से सूर्य ग्रहण योग भी रहेगा। इसी दिन शनिश्चरी अमावस्या भी रहेगी। ऐसे में सभी 12 राशियों को 21 दिनों तक सावधानी से रहकर बचने के लिए 10 उपाय जरूर करना चाहिए।ALSO READ: शनि राहु का मिलन, संसार के लिए खतरे की घंटी (SATURN Transit 2025) 12 राशिफल, उपाय
 
पिशाच योग के उपाय:-
1. काले तिल, काली उड़द, जो, नारियल, लोहा, तेल, काला वस्त्र, जूता, छाता, आदि दान देना चाहिए।
2. सीधा दान दें यानि आटा, दाल, चावल, नमक, घी और गुड़ को एक थाली में रखकर मंदिर में दान दें।
3. किसी अंधे, सफाईकर्मी, मोची, लुहार, विधवा, भिखारी और मजदूरों को भरपेट भोजन कराएं।
4. शनि मंदिर में छाया दान करें, यानि एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और कटोरी सहित उसे मंदिर में रख दें।
5. भैंस, गाय, पक्षी और कुत्तों को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।
6. प्रतिदिन माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
7. प्रतिदिन 5 बार हनुमान चालीसा पढ़ें। मंगलवार को चमेली का तेल हनुमान जी पर चढ़ाएं।
8. गुरुवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
9. रुद्राभिषेक करवाएं। 
 
ये सावधानी रखें:- शराब पीना, ब्याज का धंधा करना, पराई महिला से संबंध, मांस भक्षण आदि से दूर रहें। क्रोध करना, घमंड करना, अहंकार और कटु वचन बोलने से दूर रहें। किसी भी देवी, देवता और गुरु आदि का अपमान न करें।
ये भी पढ़ें
Weekly Rashifal 2025: इस सप्ताह किन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल