रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka kark rashi me margi fal 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (17:34 IST)

Budh margi gochar 2024: बुध का कर्क में मार्गी गोचर, 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

Budh grah Mercury
Direct transit of Mercury in Cancer: बुध ग्रह 29 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर कर्क राशि में मार्गी हो गए हैं। वाणी, बुद्धिमता, सुख-सुविधाएं, सेहत, नौकरी और व्यापार में प्रगति देने वाला यह ग्रह जब मार्गी होता है तो अच्छे परिणाम देता है, परंतु 4 राशियों को इनके मार्गी होने से 1 माह तक संभलकर रहना होगा।
 
इनके लिए अच्‍छा: वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन।
  
1. मेष राशि: आपकी राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध ग्रह चौथे भाव में मार्गी हुआ है। इसके परिणामस्वरूप आपको घर परिवार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के प्रति जिम्मेदारी से काम लें। करियर और नौकरी में भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप संयम और सतर्कता से काम लें। यदि आपका खुद का व्यापार है तो औसत लाभ मिलने की संभावना है। सतर्कता रखें क्योंकि नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।ALSO READ: Budh margi 2024: बुध हुआ मार्गी, 6 राशियों के लिए है बेहद शुभ, सुख समृद्धि में होगी बढ़ोतरी
 
2. कर्क राशि: आपकी राशि के लिए तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी बुध का पहले भाव में मार्गी गोचर हुआ है। आपके व्यक्तित्व में बदलाव आ सकता है। सेहत का ध्यान भी रखना होगा। जीवनसाथी के साथ वाद विवाद से बचकर रहें। साझेदारी के व्यापार में सतर्कता से काम लें। करियर में असफलता का सामान करना पड़ सकता है। नौकरी में असंतुष्टि महसूस होगी। काम के दबाव के चलते फ्रस्ट्रेशन क्रिएट होगा। लेन देन में सावधानी बरतें। 
आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस समय के दौरान ध्यान की कमी के कारण आपको धन की हानि हो सकती है।
 
3. वृश्चिक राशि: आपकी राशि के आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध ग्रह का नौवें भाव में मार्गी गोचर हुआ है। इसके फलस्वरूप आपको कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। करियर में मनचाहा परिणाम प्राप्त नहीं होगा। काम के दबाव और असंतुष्टि के चलते नौकरी बदलने का विचार मन में आएगा। प्रयासों से अच्छी नौकरी मिल भी सकती है। कारोबारी हैं तो व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। लापरवाही के कारण धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। रिश्ते और सेहत को लेकर सतर्क रहें।
 
4. कुंभ राशि: आपकी राशि के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का छठे भाव में मार्गी गोचर हुआ है। घर परिवार की कुछ बातों को लेकर चिंता रह सकती है। नौकरी में अचानक से किसी बात को लेकर विवाद से बचकर रहें। कारोबार में लेन देन में सावधानी रखें। हालांकि करियर के मोर्चे पर, आपको अपने प्रयासों से सफलता मिल सकती है। हालांकि यह समय मिलाजुला रहेगा।ALSO READ: Budh uday : बुध का कर्क राशि में उदय, 3 राशियों के लिए नुकसानदायक