• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka karak me uday ka fal 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:22 IST)

Budh uday : बुध का कर्क राशि में उदय, 3 राशियों के लिए नुकसानदायक

Budh grah Mercury
Budh uday august 2024: 12 अगस्त 2024 को बुध सिंह राशि में अस्त हो गए थे फिर वक्री चाल चलते हुए 22 अगस्त को कर्क में गोचर करने लगे और अब 26 अगस्त 2024 सोमवार को बुध का उदय हो गया है। बुध के उदय होने से 3 राशियों को बेहद सतर्क करने की जरूरत है। अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना नजर आ रही है।ALSO READ: Budh uday : बुध का कर्क राशि में उदय, 3 राशियों के लिए है बेहद ही शुभ
 
1. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और पंचम भाव के स्वामी बुध का तीसरे भाव में उदय हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप आपके जीवन में आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। धन का नुकसान होने की संभावना है। बेहतर होगा कि आप सोच समझकर पैसा खर्च करें। लेन देन में सतर्कता रखें। इस अवधि में आपको अपनी संतान पर खर्च करना पड़ सकता है। करियर को लेकर आप चिंतत रहेंगे। नौकरीपेशा हैं तो कार्य स्थल पर तनाव रहेगा। कारोबारी हैं तो मुनाफा कम होने से परेशान रह सकते हैं। आप अभी से कार्य में लापरवाही न करें। यात्रा करने से बचें। सेहत का भी ध्यान रखें।
 
2. कर्क राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी बुध का पहले भाव में उदय आपके व्यक्तित्व नर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आप अपने व्यवहार में संयम रखें। आत्मविश्वास की कमी होने के संकेत दे रहा है। नौकरी में पदोन्नति या वेतनवृद्धि की संभावना अभी नहीं है। करियर में बदलाव की इच्छा होगी। कारोबारी हैं तो योजना बनाकर कार्य नहीं करने के चलते धन हानि हो सकती है। परिवार में मतभेद के चलते तनाव में रहेंगे। बेहतर होगा कि मानसिक सेहत पर ध्यान दें। ALSO READ: Mangal gochar 2024: मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क
 
3. धनु राशि : आपकी कुंडली के सप्तम और दशम भाव के स्वामी बुध का आठवें घर में उदय हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप आपको दैनिक जीवन में कई तरह की परेशानियों और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर नकारात्मक माहौल के चलते करियर और नौकरी को लेकर आप चिंचित रहेंगे। कारोबारी हैं तो 
लेन देने में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर परिवार में सहयोग की कमी रहेगी। जीवनसाथी के साथ तनाव रह सकता है।ALSO READ: मंगल का मिथुन राशि में गोचर 4 राशियों को देगा अप्रत्याशित लाभ, धन की कमी होगी दूर
ये भी पढ़ें
वराह जयंती कब है 2024 में? जानिए भगवान वराह के बारे में रोचक बातें