शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka kark rashi me gochar 2024 fal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (14:33 IST)

Budh gochar kark: बुध का कर्क राशि में गोचर, 6 राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

Budh gochar kark: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए नहीं है फायदेमंद

Budh grah Mercury
Budh gochar kark: बुध ग्रह अपनी वक्री अवस्था में 22 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के चलते 6 राशि के लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, तर्क क्षमता, अच्छे संचार कौशल और व्यापार से जोड़कर देखा जाता है। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि  तो नहीं शामिल है इन छह राशियों में?ALSO READ: Budh ast gochar 2024: बुध के सिंह राशि में अस्त का इन 3 राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
 
मेष राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का चौथे भाव में गोचर हो रहा है। इस गोचर से आपको करियर, नौकरी या व्यापार में थोड़ी बहुत परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में रुकावट के कारण मानसिक रूप से आप परेशान रहेंगे। मेहनत का फल नहीं मिलेगा। आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यर्थ का धन खर्च होगा। बगैर सोचे-समझे कोई निर्णय न लें, अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं।  
 
मिथुन राशि : आपकी कुंडली के पहले और चौथे भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में गोचर हो रहा है। इसके चलते आपकी वाणी और व्यवहार में बदलाव हो सकता है। सयंम से काम लें और बोलते वक्त ध्यान रखें। किसी भी कार्य में ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा तभी सफलता मिलेगी। ज्यादा यात्रा करने से कोई लाभ नहीं होगा। समय की बर्बादी से बचें। खुद का व्यापार शुरू करने के पहले किसी से सलाह लें। धन कमाने के साथ बचत के बारे में भी सोचें।ALSO READ: Vakri budh gochar : बुध ग्रह की वक्री चाल से होगा 4 राशियों का हाल बेहाल, 3 हो जाएंगी मालामाल
 
कर्क राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी बुध का पहले भाव में वक्री गोचर हो रहा है। ऐसे में, यह समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सोच समझकर ही कार्य करें। नौकरी और व्यापार में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि आप अपने व्यवहार में सतर्कता और विनम्रता रखें। परिस्थिति को समझकर ही निर्णय लें। यह गोचर आपके लिए काफ़ी खर्चे लेकर आ रहा है।
 
सिंह राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का बारहवें भाव में गोचर हो रहा है जो कार्यक्षे‍त्र में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। बुध के वक्री होने के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान वाद- विवाद से बचकर रहें और अपनी वाणी में सौम्यता लाएं। यदि आप विवाहित हैं, तो आपकी संतान आपका साथ देगी। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।ALSO READ: Budh gochar 2024 : बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ
 
मकर राशि : आपकी कुंडली के छठे और नौवें भाव के स्वामी बुध का आपके सातवें भाव में वक्री गोचर होगा। बेहतर होगा कि आप इस अवधि प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से विचार कर लें, अन्यथा विवाद हो सकता है। सेहत की दृष्टि से बुध का वक्री होना तनाव बढ़ा सकता है, इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से किसी भी बात पर बहस करने से बचें। धैर्य बनाए रखें और अपना आपा खोने से बचें।
 
कुंभ राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का गोचर छठे भाव में होगा। इस अवधि में आर्थिक मामलों के कारण आप परेशान रहेंगे क्योंकि आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है। कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय में देरी होने की संभावना हो सकती है। आपकी सेहत खराब रह सकती है इसलिए विशेष ध्यान रखें। करियर और नौकरी में अधिक परिश्रम करना होगा। इस अवधि के दौरान अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें। सकारात्मक सोचें।