मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
Written By WD

व्यापार में उन्नति हेतु सरल और सिद्ध टोटके...

व्यापार में उन्नति हेतु सरल और सिद्ध टोटके... -
- आचार्य डॉ. संजय

FILE


व्यापार में उन्नति हेतु :

व्यापार न चलता हो, तो घर में ईशान कोण में नवग्रह यंत्र स्थापित करें और नवग्रह की पूजा तथा हवन भी कराएं। लाल कपड़े में चांदी के टुकड़े, लौंग और सिंदूरयुक्त हत्थाजोड़ी तिजोरी में रखें, व्यापार फलने-फूलने लगेगा।

शेष जानकारी अगले पृष्ठ पर....


FILE


किसी जादू-टोने के प्रभाववश व्यापार बिल्कुल न चलता हो तो ईशान कोण में नवग्रह यंत्र स्थापित करें। शुभ समय में एक त्रिशूल और एक डमरू पांच अलग-अलग शिव मंदिरों में दें। यह उपाय शुक्ल पक्ष के सोमवार को ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए करें।

दुकान में बिक्री बढ़ाने हेतु आसान उपाय


FILE


दुकान में बिक्री बढ़ाने हेतु :

यदि दुकान की बिक्री में वृद्धि नहीं हो रही हो, तो प्रत्येक शनिवार को प्रातःकाल दुकान के मंदिर में कोई भी नमकीन चीज चढ़ाएं और सूर्यास्त के बाद इसे काले कुत्ते को खिला दें। यह उपाय सात शनिवार लगातार करें, दुकान की बिक्री में वृद्धि होगी।