हर रोज करें भद्रा के 12 नामों का स्मरण, सभी कार्य होंगे निर्विघ्न संपन्न
* प्रतिदिन प्रात:काल जपें भद्रा के 12 नाम, नहीं आएगा जीवन में विघ्न
जो व्यक्ति प्रात:काल भद्रा के 12 नामों का स्मरण करता है, उसे कभी भी आधी-व्याधि का भय नहीं रहता है और उसके किसी भी कार्य में कोई विघ्न नहीं आता, उसके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते है।
भद्रा के 12 नाम : -
1. धान्या
2. दधि मुखी
3. भद्रा
4. महामारी
5. खरानना
6. कालरात्रि
7. महारूद्रा
8. विष्टिकरण
9. कुलपुत्रिका
10. भैरवी
11. महाकाली
12. असुर क्षयकारी
अत: भद्रा के इन नामों का स्मरण करने से मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करता है। जो विधिपूर्वक नित्य विष्टि का पूजन करता है तथा नि:संदेह उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं।