• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. dhan samriddhi ke upay or totke
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2016 (13:41 IST)

धनवान बनने के लिए जड़ी-बूटियों के 10 टोटके

धनवान बनने के लिए जड़ी-बूटियों के 10 टोटके - dhan samriddhi ke upay or totke
धन हम सबकी जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि अपार धन-संपदा हमारे पास हो। हर व्यक्ति धन के पीछे भाग रहा है। भागने के इस चक्कर में वह अपनी सेहत का ध्‍यान नहीं रख रहा है। जबकि कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया और दूसरा सुख जेब में माया।
यदि आपको धन संबंधी कोई समस्या है या आप धनवान बनना चाहते हैं तो यहां जड़ी-बूटी या पौधे के माध्यम से कैसे आप धनवान बन सकते हैं यह बताया जा रहा है। हालांकि इन सभी टोटको को करने के पहले किसी योग्य ज्योतिष से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
 
अगले पन्ने पर पहला टोटका...
 
केल पर चढ़ाएं जल : केल के पौधे की जड़ में प्रतिदिन जल अर्पित करें। बृहस्पतिवार के दिन विशेष रूप से उसकी पूजा अर्चना करके थोड़ा सा कच्चा दूध भी चढ़ाएं और वहीं पर बैठकर विष्णु-लक्ष्मी से धनवान बनने की कामना करें।
 
अगले पन्ने पर दूसरा टोटका...
 
* शंखपुष्पी की जड़:- शंखपुष्पी की जड़ रवि-पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रख कर घर की तिरोरी में रख लें। यह धन और समृद्धि दायक है।
 
अगले पन्ने पर तीसरा टोटका...
 
* बहेड़ा की जड़ : पुष्य नक्षत्र में बहेड़ा वृक्ष की जड़ तथा उसका एक पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। इस प्रयोग से घर में कभी भी दरिद्रता नहीं रहेगी।
 
अगले पन्ने पर चौथा टोटका...
 
* मदार की जड़ : रविपुष्प नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में धारण करने से आर्थिक समृधि में वृद्धि होती हैं।
 
अगले पन्ने पर पांचवां टोटका...
 
* दूधी की जड़ : सुख की प्राप्ति के लिए पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाकर शरीर में लगाएं।
 
अगले पन्ने पर छठा टोटका...
 
* बरगद का पत्ता : अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें। भंडार हमेश भरा रहेगा। इसके अलाव धन हेतु बरगद अथवा बड़ के ताजे तोड़े पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बना कर पुष्य नक्षत्र में घर में रखें।
 
अगले पन्ने पर सातवां टोटका...
 
*श्वेत अपराजिता : श्वेत अपराजिता का पौधा दरिद्रनाशक माना जाता है। श्वेत आंकड़ा, शल और लक्ष्मणा का पौधा भी श्वेत अपराजिता के पौधे की तरह धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है। इसके सफेद या नीले रंग के फूल होते हैं। जीवक नाम का पौधा भी ऐश्वर्यदायिनी होता है। चित्र में नीली है।
 
अगले पन्ने पर आठवां टोटका...
-
*सफेद पलाश का पौधा : पलाश अक्सर पीला और सिंदूरी होता है, लेकिन सफेद पलाश बहुत ही दुर्लभ माना गया है। लोगों का मानना है कि यह फूल चमत्कारी होता है। लोग इसे श्रद्घा और विश्वास के साथ घर लाकर पूजन कक्ष में स्थापित करते हैं। तंत्र शास्त्र में इस वृक्ष के फूल से यंत्र बनाने का प्रयोग बताया गया है, जो धन लक्ष्मी के लिए कारगर बताया गया है।
 
अगले पन्ने पर नौवां टोटका...
 
* धतूरे की जड़ : धतूरे की जड़ के कई तां‍त्रिक प्रयोग किए जाते हैं। इसे अपने घर में स्थापित करके महाकाली का पूजन कर 'क्रीं' बीज का जाप किया जाए तो धन सबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।  
 
अगले पन्ने पर दसवां टोटका..
 
*हरसिंगार का बांदा:- हरसिंगार के बांदे को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखेंगे तो धन का अभाव समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
जून में 4 ग्रह बदलेंगे अपना घर, जानिए क्या होगा आपकी राशि पर असर...