मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. 12 names of lord hanuman
Written By

हनुमानजी के 12 चमत्कारिक नाम मिटाएंगे जीवन के सारे संकट...

हनुमानजी के 12 चमत्कारिक नाम मिटाएंगे जीवन के सारे संकट... - 12 names of lord hanuman
* अपनी मनोकामना पूर्ण करना है तो पढ़ें हनुमानजी के 12 पवित्र नाम 
 
प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी की उपासना से जीवन के सारे संकट मिट जाते है। माना जाता है कि हनुमानजी एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न होते है। इनके पूजन के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन श्रेष्ठ हैं।

इन दो दिनों के अलावा भी प्रतिदिन हनुमानजी के 12 चमत्कारिक नामों का जप करने से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। 
 
यहां पढ़ें हनुमानजी के 12 चमत्कारिक नाम
 
1. ॐ हनुमान। 
2. ॐ अंजनीसुत। 
3. ॐ वायुपुत्र। 
4. ॐ महाबल। 
5. ॐ रामेष्ठ। 
6. ॐ फाल्गुण सखा। 
7. ॐ पिंगाक्ष। 
8. ॐ अमित विक्रम। 
9. ॐ उदधिक्रमण। 
10. ॐ सीता शोक विनाशन। 
11. ॐ लक्ष्मण प्राणदाता।
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा।


ये भी पढ़ें
2017 सफला एकादशी : पढ़ें प्रामाणिक व्रत कथा, आरती और भजन...