शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. क्या करें जब शुक्र अशुभ हो, जानिए सरल उपाय

क्या करें जब शुक्र अशुभ हो, जानिए सरल उपाय

शुक्र के अशुभ होने के लक्षण

Shukra ke Upay | क्या करें जब शुक्र अशुभ हो, जानिए सरल उपाय
shukra ke upay

शुक्र जब अशुभ फल देता है, तो जातक का अंगूठा बिना किसी बीमारी के बेकार हो जाता है। स्वप्न-दोष बार-बार होने लगता है एवं त्वचा में विकार (त्वचा संबंधी रोग) होने लगता है।

सरल-उपाय


* शुक्रवार का व्रत रखें।

* अपने भोजन में से गाय को खिलाएं।


FILE


* लक्ष्मी की उपासना करें।

* सफेद एवं साफ वस्त्र पहनें।


FILE


* घी, दही, कपूर एवं मोती का दान करें।

* हीरा, स्फटिक अथवा अमेरिकन डायमंड मध्यमिका अंगुली में धारण करें।

* ॐ शुं शुक्राय नम: का जाप करें।


FILE

* दूसरों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लें।

* सफेद-चंदन, सफेद-चावल, सफेद-वस्त्र, सफेद-चित्र, सफेद-फूल, चांदी, हीरा, घी, स्वर्ण, दही, सुगंधित-द्रव्य एवं शक्कर के साथ दक्षिणा रखकर किसी कन्या या एक आंख वाले को शुक्रवार के दिन दान करें


ये भी पढ़ें
जानिए चार तरह के बोल वचन...