• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. What is Nautapa, when will it start in 2025
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 19 मई 2025 (14:18 IST)

नौतपा क्या होता है, 2025 में कब से होगा प्रारंभ?

Nautapa 2025
What is Nautapa: नौतपा या नवतपा भारतीय उपमहाद्वीप में मई-जून के बीच आने वाला एक महत्वपूर्ण मौसमीय और ज्योतिषीय अवधिकाल है। इस दौरान सूर्य देवता रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिससे पृथ्वी पर तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। इसे 'हीटवेव' के रूप में भी जाना जाता है।ALSO READ: तेलुगु हनुमान जयंती कब आती है, क्या करते हैं इस दिन?
 
मान्यतानुसार आमतौर पर यह अवधि मई और जून माह में 9 दिनों की होती है। इस बार सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 जून को होगा, अत: इसी दिन से नौतपा का प्रारंभ हो जायेगा तथा नवतपा का समापन 2 जून तथा कैलेंडर के मतभेद के चलते 3 जून को होगा। 
 
वर्ष 2025 में नौतपा की तिथि निम्नानुसार रहेगी:
 
नौतपा का प्रारंभ: रविवार, 25 मई 2025, सुबह 3:15 मिनट से,
नौतपा की समाप्ति: मंगलवार, 3 जून 2025 को।
 
इस प्रकार, नौतपा की अवधि 25 मई से 3 जून 2025 तक रहेगी, जो कुल 9 दिनों की होगी।ALSO READ: मई 2025 में कब से लग रहा है पंचक, कब तक रहेगा जारी, जानें पूरी जानकारी
 
महत्व: नौतपा का ज्योतिषीय महत्व के अनुसार, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो वे पृथ्वी के सबसे करीब आने के कारण उनकी किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं, जिससे धरती के तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है और इस समायावधि में दौरान भीषण गर्मी पड़ती है।

अत: इस दौरान भगवान सूर्य की उपासना तथा कुछ खास सावधानियां बरतने से समृद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि हो सकती है। इस संबंध ऐसा माना जाता है कि यदि नवतपा के नौ दिनों में तेज गर्मी पड़ती है, तो यह मानसून में अच्छी बारिश का संकेत होता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: भविष्‍य मालिका की 6 भविष्यवाणी हुई सच, जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर की गई है भविष्‍यवाणियां
 
 
ये भी पढ़ें
भविष्‍य मालिका की 6 भविष्‍यवाणियां हुईं सच, जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर की गई हैं भविष्‍यवाणियां