• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Telugu Hanuman Jayanti 2025
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 19 मई 2025 (12:07 IST)

तेलुगु हनुमान जयंती कब आती है, क्या करते हैं इस दिन?

Telugu Hanuman Jayanti 2025
Telugu Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती उत्तर भारत और दक्षिण भारत में अलग अलग तिथि विशेष को मनाई जाती है। उत्तर भारत में चैत्र माह की पूर्णिमा को, तमिल में मार्गशीर्ष अमावस्या को, कन्नड़ में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को और आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु में हनुमान जन्म उत्सव ज्येष्ठ माह की दशमी को मनाया जाता है। इस बार तेलुगु में हनुमान जयंती 22 मई 2025 गुरुवार को मनाई जाएगी।
 
राम हनुमान मिलन: कई लोग इसे श्री हनुमानजी के जन्म के रूप में मनाते हैं। हालांकि यह भी कहते हैं कि आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में, हनुमान जयंती उस दिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है जब भगवान हनुमानजी भगवान राम से मिले थे। बहुत कम लोग मानते हैं कि इस दिन हनुमानजी ने सूर्य को फल समझकर निकल लिया था।
 
दशमी तिथि प्रारम्भ- 22 मई 2025 को तड़के 03:21 बजे से।
दशमी तिथि समाप्त- 23 मई 2025 को मध्यरात्रि 01:12 बजे तक।
 
पूजा का शुभ मुहूर्त:-
अमृत काल: सुबह 10:11 से 11:42 बजे तक।
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:51 से दोपहर 12:45 बजे तक।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 07:08 से दोपहर 07:28 बजे तक।
 
  • यहां पर भक्त चैत्र पूर्णिमा पर 41 दिनों की दीक्षा शुरू करते हैं और हनुमान जयंती के दिन यानी ज्येष्ठ दशमी पर इसका समापन करते हैं।
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भक्त लोग 41 दिन का उपवास रखते हैं जो हनुमान जयंती पर समाप्त होता है।
  • इस 41 दिनों के लंबे उपवास की अवधि में, भक्त धूम्रपान से परहेज करते हैं और शराब और मांस का सेवन नहीं करते हैं।
  • सभी तेलुगु उपासक पूरे व्रत काल में एक विशेष हनुमान दीक्षा माला और नारंगी धोती पहनते हैं। व्रत के दौरान नंगे पैर भी चलते हैं। 
  • भक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए बंदरों को भोजन कराते हैं।
  • यह भी देखा जाता है कि लोग राम स्तोत्र का जाप करते हुए घी का दीया जलाते हैं। 
  • हनुमानजी की पूजा की रस्म में मूर्ति के शरीर पर सिंदूर और तेल लगाना भी शामिल है।
  • भक्त गुलाब और गेंदा जैसे फूल चढ़ाते हैं। विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू, हलवा, केला और अन्य मीठे पदार्थ भी मूर्ति को चढ़ाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
Weekly Calendar: साप्ताहिक पंचांग कैलेंडर मुहूर्त हिन्दी में (19 से 25 मई 2025 तक)