• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. baba vanga prediction 2043 islamic rule in europe
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 5 मार्च 2025 (18:28 IST)

20 सालों में इन देशों पर होगा इस्लामिक रूल! क्या सच होगी बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

20 सालों में इन देशों पर होगा इस्लामिक रूल! क्या सच होगी बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी - baba vanga prediction 2043 islamic rule in europe
baba vanga prediction 2043 islamic rule in europe: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां समय समय पर लोगों का ध्यान आकर्षित करती रही हैं। सालों पहले की हुई उनकी भविष्यवाणी में से कुछ के सच होने के बाद लोग उन्हें गंभीरता से लेने लगे ऐसी ही एक भविष्यवाणी के बारे में आज हम चर्चा करेंगे।
 
बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी के अनुसार साल 2043 तक यूरोप मुस्लिम शासन के अधीन होगा. उनका मानना था कि इस समय तक मुस्लिम समुदाय यूरोप में बड़ी राजनीतिक शक्ति हासिल कर लेगा. इस भविष्यवाणी पर विचार करते हुए जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक बदलावों को ध्यान में रखना होगा, जिसमें वह यूरोप में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत देती हैं।
 
बाबा वेंगा की अन्य प्रमुख भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने अपने जीवन में कई  भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ सच साबित हुईं. जैसे बाबा वेंगा कि सोवियत संघ का विघटन, 9/11 हमले और ब्रेक्सिट की भविष्यवाणी
 
2076 तक साम्यवादी शासन की वापसी 
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणिय दशकों से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है।  बाबा बेंगा ने कहा है कि साल 2076 तक साम्यवादी शासन की वापसी होगी।बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2076 तक दुनिया में साम्यवादी विचारधारा की वापसी होगी. बाबा वेंगा के मुताबिक सामूहिक शासन की ओर एक बड़ा वैश्विक बदलाव साम्यवाद को एक बार फिर से बलवान बनाएगा।  
 
5079 में दुनिया का अंत
बाबा वेंगा की अंतिम भविष्यवाणी के अनुसार, साल 5079 में एक बड़ी आपदा के कारण दुनिया का अंत हो जाएगा।  बाबा वेंगा का दावा है कि यह आपदा मानव निर्मित ना होकर प्राकृतिक होगी, जो धरती पर जीवन के अंत का कारण बनेगी। हालांकि इस भविष्यवाणी की सटीकता पर प्रश्न उठाए जाते हैं, लेकिन ये सच है कि ये भविष्यवाणी पृथ्वी के भविष्य और अस्तित्व के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती है।
 
कौन थीं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा (Baba Vanga) का पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। 31 जनवरी 1911 को ओटोमन साम्राज्य के समय के स्ट्रुमिका क्षेत्र में जन्मीं बाबा वेंगा बल्गेरिया की एक प्रसिद्ध महिला थीं। वे अपनी दूरदर्शिता और भविष्यवाणियों के लिए हमेशा चर्चा का विषय मानी जाती हैं। बचपन में एक दुर्घटना के कारण बाबा वेंगा की दृष्टि खो गई थी। माना जाता है कि इस घटना के बाद, उनमें भविष्य की घटनाओं को देखने और समझने की असाधारण क्षमताएं विकसित हो गईं।


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।