आपका मूलांक 4 है तो विश्वसनीय हैं आप
अंक ज्योतिष से जानिए कैसे हैं आप
अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 4 आता है तो जानिए कैसे हैं आप - अंक 4- 4 का अंक समकोण है। अंक 4 के व्यक्ति भी जीवन में सुस्थिर तथा निश्च्छल रहते हैं। ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक होते हैं और भावुकता में डगमगाते नहीं।
अंक 4 के व्यक्ति नए विचारों को ग्रहण तो कर लेते हैं, लेकिन अमल से पहले अच्छी तरह से सोचते-विचारते हैं। ऐसे व्यक्तियों की विचार-पद्धति व्यवस्थित होती है। दूसरों के लिए उदार और मददगार होते हैं। ऐसे व्यक्ति न खुद दूसरों का गलत ढंग से फायदे उठाते हैं और ना ही दूसरों को उठाने देते हैं।