1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. budh ka kark me uday ka fal 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (14:59 IST)

बुध का कर्क राशि में होगा उदय, 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

budh ka kark me uday ka fal
बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए अस्त हो गए थे, अब अर्थात 9 अगस्त 2025 को बुध ग्रह उदित हो रहे हैं। बुध ग्रह को व्यापार, बुद्धि, वाणी, एकाग्रता, कुशल वक्ता, लेखक, शिक्षक और मिलनसारिता का कारक ग्रह माना गया है। इसके उदय होने से इन बातों पर गहरा असर पड़ेगा। यदि आपकी राशि इन 3 में से कोई एक है तो आपकी किस्मत चमक जाएगी। 
 
1. मेष राशि: आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का आपके चतुर्थ भाव में उदय होगा। इसके फलस्वरूप आपको कार्यक्षेत्र और घर परिवार में सकारात्मकता देखने को मिलेगी। इनके परिणाम में अनुकूलता भी देखने को मिलेगी। भूमि संबंधित मामलों का निपटारा होगा। सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा। नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी।
 
2. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में उदय होगा। दूसरे भाव में बुध ग्रह के उदय से घर परिवार में सुखद स्थिति रहेगी। धन संबंधी मामले में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी और उत्तम भोजन खाने को मिलेगा। लग्जरी आइटम खरीद पाएंगे। यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
 
3. कन्या राशि: आपकी कुंडली के लग्न और दशम भाव के स्वामी बुध का एकादश यानी लाभ भाव में उदय हो रहा है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपकी सेहत में सुधार होगा। आपको कार्यक्षेत्र में लाभ होगा फिर वह कारोबार हो या नौकरी। आपकी आमदनी बढ़ सकती है। लाभ भाव में बुध ग्रह के उदित होने से भूमि भवन से संबंधित लाभ भी मिल सकता है। भाइयों का सुख मिल सकता है। संतान आदि से संबंधित मामलों में अनुकूलता भी मिल सकती है। इसके अलावा मित्रों से संबंधित मामलों में भी सकारात्मकता का ग्राफ बढ़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के नियम और सावधानियां