• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. एशियाड 2010
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 (15:47 IST)

राष्ट्रमंडल घोटाला : 20 स्थानों पर सीबीआई छापे

राष्ट्रमंडल घोटाला : 20 स्थानों पर सीबीआई छापे -
बहुचर्चित राष्ट्रमंडल खेल घोटाला मामले में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार की सुबह राजधानी दिल्ली तथा नोएडा में 20 स्थानों पर छापे मारे।

सीबीआई के सूत्रों ने यहाँ बताया कि छापे की कार्रवाई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) तथा एक निजी कंपनी के अधिकारियों के ठिकानों पर सुबह शुरू हुई जो अभी जारी है।

सूत्रों ने बताया कि इन स्थानों से जाँच दल को मामले से संबंधित कई विवादास्पद दस्तावेज मिले हैं।

ज्ञातव्य है कि गत वर्ष तीन से 14 अक्टूबर तक राजधानी में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन किया गया था। राष्ट्रमंडल खेल आयोजन से जुडे कार्यों में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वी के शुंगलू की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी गठित की थी।

शुंगलू कमेटी ने निर्माण कार्यों ने अनियमितता का उल्लेख करते हुए इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिन्दर खन्ना एवं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भी उँगली उठाई है। सीबीआई इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे सुरेश कलमाडी सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। (वार्ता)