गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operation done on wrong knee
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (16:37 IST)

दाहिने की जगह बाएं घुटने का कर दिया ऑपरेशन, NHRC ने जारी किया नोटिस

लाभार्थी होने के बावजूद मरीज से शुल्क भी वसूला

दाहिने की जगह बाएं घुटने का कर दिया ऑपरेशन, NHRC ने जारी किया नोटिस - Operation done on wrong knee
Operation done on wrong knee : हरियाणा के पानीपत के एक अस्पताल में मरीज के दाहिने घुटने के स्थान पर कथित तौर पर बाएं घुटने का ऑपरेशन किए जाने की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने नई दिल्ली में हरियाणा (Haryana) प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख (DGP) को नोटिस जारी किया है।
 
आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि खबर के अनुसार अस्पताल ने आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी होने के बावजूद मरीज से शुल्क भी वसूला। आयोग ने इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया कि पानीपत के एक अस्पताल में एक मरीज के चोटिल दाहिने घुटने के स्थान पर उसके बाएं घुटने का कथित रूप से ऑपरेशन कर दिया गया।

 
बयान के अनुसार खबरों में यह भी कहा गया है जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तब डॉक्टरों ने तत्काल उसके दूसरे घुटने की सर्जरी की लेकिन अब मरीज चल-फिर नहीं पा रहा है। अस्पताल ने उससे 8000 रुपए लिए और उसका आयुष्मान भारत कार्ड भी ले लिया।
 
आयोग ने कहा है कि यदि खबर की विषय-वस्तु में सच्चाई है तो इससे चिकित्सा लापरवाही के कारण पीड़ित के जीवन और स्वास्थ्य के अधिकारों के उल्लंघन जैसे गंभीर मुद्दे उठते हैं। आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उसने इन दोनों से यह भी बताने को कहा है कि अपराधियों के प्रति क्या कार्रवाई की गई और मरीज को क्या कोई मुआवजा दिया गया।

 
एनएचआरसी ने कहा कि ऐसे निजी अस्पतालों, जहां मरीजों का शोषण किया जाता है और उनके साथ क्रूर एवं अमानवीय व्यवहार किया जाता है, पर नजर रखने के अपने दायित्व को निभाने में विफल रहने वाले अधिकारी जवाबदेही से बच नहीं सकते। खबर के अनुसार मरीज के परिवार के सदस्यों की 2006 में एक दुर्घटना में मौत हो गई और तब से वह मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहा था। घर में साफ-सफाई के दौरान वह गिर गया और उसके दाहिने घुटने में चोट लग गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अनचाहे Call और SMS पर लगेगा अंकुश, सरकार ने तैयार किया मसौदा